तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा,दो लोगों की मौत,एक घायल

मधेपुरा।बिहार के मधेपुरा जिले में में शुक्रवार की सुबह भीषण रोड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लोग घायल हो गए।ये दुर्घटना पुरैनी थानाक्षेत्र अंतर्गत एसएच-58 मुख्य मार्ग के डुमरैल बस स्टैंड चौक के पास की है।बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। इस दौरान दुकान के अंदर में बैठे सपरदह निवासी एक युवक व पुरैनी निवासी एक युवती की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है। 

error: Content is protected !!