Ranchi: जमीन कारोबारी पर गोली चलाने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
राँची। जिला के कांके थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में 12 को दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी सुरेंद्र झा ने टीम गठित कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश कुजूर है और उसके ऊपर कांके थाना में ही पांच अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी मुकेश कुजूर ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद में ही जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पर गोली चलाया गया है। एक जमीन को लेकर अनिल सिंह मुंडा के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा था। उसके बावजूद जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा अपना वर्चस्व नहीं खोना चाहते थे। जमीन विवाद को लेकर ही सुपारी देकर जमीन कारोबारी अनिल सिंह मुंडा पर गोली चलाया गया। हालांकि इस मामले में फिलहाल सभी शूटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शूटरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में संलिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।