Ranchi:3.36 लाख साइबर ठगी मामले में सीआईडी ने एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार
राँची।झारखण्ड सीआईडी की साइबर थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर का रहने वाला राम किशुन मंडल है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो चेक बुक, तीन पासबुक, चार एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, एक पैन कार्ड, दो किओस्क कार्ड बरामद किया है।गुरुवार को सीआईडी के साइबर एसपी एस कार्तिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर योनो एसबीआई एप्लीकेशन सिक्योर करने के लिए बैंक खाता में लेन दिन का झांसा देकर ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी पहले डकैती के आरोप में 2018 में जेल जा चुका है, जमानत पर निकलने के बाद साइबर अपराध का खेल शुरू किया। गिरफ्तार आरोपी के साथ कई अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।