साइबर ठगी का नया तरीका :वाहन फाइनेंस करने वाली कंपनी के ग्राहकों का नंबर निकाल उन्हें फोन कर कहा ईएमआई नहीं आ रहा यूपीआई से पेमेंट करे और छूट पाए, फिर कर ली ठगी
–महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस राँची के रीजनल लॉ ऑफिसर ने चुटिया थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
राँची।साइबर अपराधी हर दिन नए नए ठगी के तरीके अपना रहे है ताकि लोग उन्हें पकड़ नहीं सके। इस बार साइबर अपराधियों ने महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्विस लिमिटेड से वाहन फाइनांस कराने वाले ग्राहकों को अपना ठगी का शिकार बनाया है। इस संबंध में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांस रांची के रीजनल लॉ ऑफिसर प्रशांत कुमार सिंह ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साइबर अपराधियों ने कंपनी के वैसे ग्राहकों की सूची निकाली, जिन लोगो ने उनके यहां से वाहन फाइनांस कराए है। फिर ग्राहकों को फोन कर कहा कि वे कंपनी के कर्मचारी बोल रहे है। यह भी कहा कि उनका ईएमआई नहीं आ रहा है। फिर साइबर अपराधियों ने ग्राहकों को झांसे में लेकर उन्हें कहा कि अगर वे यूपीआई से ईएमआई पेमेंट करते है तो उन्हें छूट मिलेगी। इसके बाद साइबर अपराधियों ने ग्राहकों को एक लिंक भेजना शुरू किया। जिसपर यूपीआई से पेमेंट करना था। साइबर अपराधियों के सबसे पहले झांसे में एक ग्राहक अली हुसैन अंसारी को लिया। उन्होंने कंपनी से फोन आया समझ अपने किश्त का ईएमआई 14500 रुपए उनके बताए नंबर पर यूपीआई से पेमेंट कर दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने ग्रामीण क्षेत्र के कई ग्राहकों को फोन कर बताया कि वे कंपनी के कर्मचारी बोल रहे है और निकटतम शाखा द्वारा उनका नंबर दिया गया है। यह भी कहा गया कि आप यूपीआई से अपने ईएमआई अब जमा करे ईएमआई में छूट मिलेगा। कुछ ग्राहकों ने जब कंपनी में फोन कर जानकारी ली, तब कंपनी के अधिकारियों को इस गिरोह के ठगी का पता चला। इसके बाद कंपनी की ओर से चुटिया थाना में ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामला दर्ज कर मामला की छानबीन कर रही है।