खूँटी:पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद
खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के बड़ा केसेल जंगल में जिला पुलिस और 94 बटालियन सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़।बताया जा रहा है कि खूंटी एसपी को गुप्त सुचना मिली थी कि बड़ाकेसेल जंगल में पीएलएफआई उग्रवादियों का दस्ता ठहरा हुआ है। सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठन कर जंगल की घेराबंदी की गयी। लेकिन इसकी भनक उग्रवादियों को पहले ही लग गयी पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया।उसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए घेरने की कोशिश किया।पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में हथियार बरामद हुआ है।
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टीम अभी भी जंगल में ही हैं सर्च ऑपरेशन के बाद ही पता चलेगा कि कितना हथियार बरामद हुआ है।बता दें कि कुछ दिन पहले भी यहीं पर दिनेश गोप के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी और दिनेश गोप बच निकला था जिसमें दिनेश गोप का पहाड़ी बुलेट सहित हथियार बरामद हुए थे।