Ranchi:यौन शोषण आरोप में उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार हुए सुनील तिवारी को पुलिस टीम राँची लेकर आई
राँची।झारखण्ड के राँची में पिछले दिनों एक यौन शोषण का मामला सामने आया था।खूंटी की रहने वाली युवती ने आरोप लगायी थी।जिसे पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में यूपी के इटावा से गिरफ्तार किया था।आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी को पुलिस की टीम राँची लेकर आई। मंगलवार की दोपहर दो बजे के करीब फ्लाइट से राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लाया गया।गौरतलब है कि सुनील तिवारी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें रविवार को इटावा के सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सोमवार को उनके स्वस्थ होने की रिपोर्ट अस्पताल के चिकत्सिकों द्वारा दिये जाने के बाद इटावा कोर्ट में केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी रजत मणिक बाखला ने सुनील तिवारी को राँची लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का आवेदन दिया।कोर्ट ने रिपोर्ट देखने के बाद सुनील तिवारी को ट्रांजिट रिमांड पर राँची ले जाने की अनुमति दे दी थी।
पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे सुनील तिवारी
युवती के द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने और बाल मजदूरी से संबंधित मामला दर्ज होने के बाद सुनील तिवारी फरार चल रहे थे। बीते दिनों कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया था।वहीं उनकी अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी गई थी।सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में 16 अगस्त को दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसटी- एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। खूंटी की रहने वाली एक युवती ने सुनील तिवारी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।