Ranchi:पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार,सभी हथियार खरीद बिक्री करने जुटा था,गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
राँची।राजधानी राँची में हथियार की खरीद बिक्री करने जुटे पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार हुआ है।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालौंग पास कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में दिनेश गोप,अमित गोप और विक्रम कुमार शामिल हैं।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल,दो देसी कट्टा, 82 जिंदा गोली, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
आज प्रेस वार्ता में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालालौंग पास कुछ अपराधी अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने जुटे हुए हैं।सूचना के आलोक में खलारी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालालौंग पहुंची तो, देखा कि 7-8 व्यक्ति जमा होकर हथियारों का लेनदेन कर रहे हैं।पुलिस को देखते ही सभी अपराधी हथियार को लेकर भागने लगे।इसी दौरान पुलिस की टीम ने दौड़ाकर दो अपराधी को हथियार का और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर बेड़ो से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और दो गोली के साथ एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो बताया कि, सभी लोग पीएलएफआई सुप्रीम दिनेश गोप के लिए जमीन और रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।गिरफ्तार उग्रवादियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।