झारखण्ड से हथियार लाकर बिहार में सप्लाई करता था बीएसएफ का जवान

राँची।बीएसएफ के जवान जय पुकार राय को बीते आठ जुलाई को बिहार एसटीएफ ने अवैध हथियारों के साथ अरवल टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा किए गए पूछताछ में बीएसएफ जवान ने पुलिस को बताया है कि राँची से हथियार लाकर बिहार में सप्लाई करता था। और सुभाष प्रधान नाम के व्यक्ति को भी हथियार गोलियों की डिलीवरी देकर खरीद-बिक्री करवाता था. कार से बरामद हथियार भी सुभाष प्रधान को देने जा रहा था।जिसके बाद बिहार पुलिस की टीम बिहटा स्थित शक्तिनगर आवास पर छापेमारी की गई. जहां से चार देसी पिस्तौल, 12 बोर की गन एवं छह गोली बरामद की गई।इसके बाद सुभाष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हथियारों को बीएसएफ जवान, चालक और मुंगेर के आम्र्स तस्करों के साथ मिलकर भोजपुर और पटना जिले में सप्लाई का धंधा कर रहा था।

बीएसएफ के जवान ने राँची में बनाया था फर्जी लाइसेंस:

जानकारी के अनुसार पुलिस को बीएसएफ के जवान जय पुकार राय ने बताया है कि फर्जी लाइसेंस राँची झारखण्ड में ही अपने करीबी लोगों के साथ मिलकर बनवाया है।गौरतलब है कि बीएसएफ जवान जय पुकार राय अपनी पत्नी रूबी, पुत्री बबीता, पुत्र विक्की एवं बिट्टू के साथ कार से राँची से चला था. इस दौरान अरवल पुलिस ने एसटीएफ की मदद से अरवल के भगत सिंह चौक के समीप से उसे पकड़ लिया था. तलाशी में दो रेगुलर रायफल, पिस्टल, सैकड़ों गोली के अलावा तीन फर्जी लाइसेंस एवं एक फर्जी पहचान पत्र तथा दो मोबाइल फोन मिले थे।