उपायुक्त राँची ने सदर अस्पताल में बनाये गये कोविड चाइल्ड वार्ड का निरीक्षण

राँची। सदर अस्पताल रांची में डेडीकेटेड कोविड चाइल्ड वार्ड तैयार हो चुका है। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक सदर अस्पताल पहुंचकर चाइल्ड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, रांची श्री विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, डीपीएम हेल्थ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए उपायुक्त ने तैयार किए गए डेडिकेटेड कोविड चाइल्ड वार्ड में बेहतर व्यवस्था हेतु पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

51 बेड का चाइल्ड वार्ड तैयार

सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए बनाए गए 27 आईसीयू और 24 एचडीयू का उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चाइल्ड वार्ड में आवश्यक सभी उपकरण लगा दिए गए हैं, असेसमेंट के आधार पर बेड की संख्या को बढ़ायी जायेगी। चाइल्ड वार्ड को खास तौर पर बच्चों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

पाइप लाइन के जरिए होगी ऑक्सीजन सप्लाई

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल में चाइल्ड वार्ड में बनाए गए 51 बेड के साथ अस्पताल के सभी 350 बेड में पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था कर दी गयी है। अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाया गया है और एलएमओ टैंक का भी इस्तेमाल किया जायेगा।

उपायुक्त रांची श्री रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ-साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बच्चों के लिए कोविड वार्ड बनाये जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है।