Jharkhand:तेल मिल मालिक की लापरवाही से एक 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत,तेल मिल के पट्टा में लगने वाले धुरा में फंसने से मौत
गढ़वा।जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में तेल मिल में दर्दनाक हादसा हुआ है।जहां एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि केतार रोड के समीप मुख्य पथ पर नथुनी साह के तेल मिल के पट्टा में लगने वाले धुरा में फंसने से अशोक साह की 12 वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार भवनाथपुर-केतार रोड के तालाब के निकट सिंघिताली निवासी नथुनी साह का तेल मिल है। जिसका पट्टा का धुरा गली के सड़क में निकला हुआ है। इसी गली में अशोक साह का मकान है।सोमवार की सुबह करीब 11 बजे अशोक की पुत्री आराध्या किसी काम से गली में निकली थी। इसी दौरान उसका कपड़ा चल रहे तेल मील के पट्टा लगाने वाले गली में निकले धुरा में फंस गया।जब तक इसकी जानकारी लोगों को मिलती तब तक आराध्या बुरी तरह से घायल हो गई थी।आनन-फानन में परिजनों द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां जाँच के बाद डॉक्टरों ने आराध्या को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से आराध्या के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद भवनाथपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच अशोक साह के बयान पर मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दी है। इधर घटना के बाद लापरवाह तरीके से तेल मिल के पट्टा लगाने के लिए धुरा गली में निकालने को लेकर नथुनी साह के प्रति स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।