स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह:जब हवलदार ने चैकिंग के दौरा एसएसपी से मांगा ई-पास,हवलदार को इनाम देकर किया सम्मानित

राँची।जिले में लॉकडाउन की हकीकत जानने निकले राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से हवलदार ने मांगा ई पास मांग दिया।यह मामला बीते 16 मई का है जब एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा अपने निजी गाड़ी से लॉकडाउन की हकीकत जानने के लिए सिविल ड्रेस में निकले थे।इसी दौरान वो रात के करीब 8:30 बजे मुरी ओपी स्थित झारखण्ड-बंगाल बॉर्डर पर पहुंचे।

वहीं बॉर्डर पर तैनात हवलदार जनार्धन मंडल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बल के साथ स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सप्‍ताह का सख्‍ती से अनुपालन कराने में जुटे थे।और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान एसएसपी सुरेंद्र झा सिविल ड्रेस में अपनी निजी गाड़ी से वहां पहुंचे।हवलदार जनार्धन मंडल ने एसएसपी की गाड़ी को भी रोका और ई-पास की मांग की, ई-पास नहीं दिखाने पर उन्‍हें आगे जाने से रोक दिया।इस दौरान जनार्धन मंडल एसएसपी को पहचान भी नहीं पाए इस कार्य से राँची एसएसपी काफी प्रभावित हुए और उनके हौसला अफजाई के लिए 500 रुपये का नगद पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा लॉकडाउन की हकीकत जानने निकले थे उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। जिले में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से हो रहा है, या नहीं इसकी हकीकत जानने के लिए एसएसपी सुरेंद्र झा 16 मई की रात अपने बॉडीगार्ड के साथ सिविल ड्रेस में निकले थे।