राँची: बाल सुधार गृह में छापेमारी। दर्जनों मोबाइल,गांजा,सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद
राँची। राजधानी राँची के बूटी मोड़ डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रांची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में शुक्रवार को अचानक छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से दर्जनों मोबाइल फोन, सिगरेट और गांजा समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.
एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर बूटी मोड़ के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में पुलिस की टीम ने अचानक छापेमारी की. गौरतलब है कि 13 जनवरी को एक नाबालिग आरोपी बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. फरार नाबालिग कई मामलों में आरोपी बताया जा रहा है.
छापेमारी से मचा हड़कंप
बाल सुधार गृह में पुलिस की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. कई बाल कैदी जिनके पास मोबाइल फोन थे वो उसे छुपाने की कोशिश करने लगे. लेकिन छापेमारी टीम ने सभी मोबाइलों को जब्त कर लिया.
इस मामले को लेकर रांची के सिटी एसपी श्री सौरभ, सीनियर एसपी अनीश गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे जिसके बाद बाल सुधार गृह में तैनात कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बाल सुधार गृह के कर्मियों की मिलीभगत से ही लगातार बाल सुधार गृह में मोबाइल पहुंचाया जा रहा था.