Jharkhand:धनबाद में राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को ACB की टीम ने रंगे हाथ 10 हजार रुपया घूस लेते किया गिरफ्तार

धनबाद।धनबाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को धनबाद अंचल में कार्यरत के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को 10 हजार रुपया घूस लेते उनके आवास न्यू कार्मिक नगर से किया गिरफ्तार।

30 हजार रूपये की थी मांग

आपको बता दे कि मुनेंद्र झा भूली के रहने वाले रोशन लाल नामक व्यक्ति से 4 डीड की दाखिल खारिज करने के नाम पर कुल 30 हजार रुपये घूस की मांग की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि काम कराने के लिए धनबाद सीओ और सीआई को भी देने पड़ते है पैसे .तभी कागजात आगे बढ़ता है. जिसके बाद रोशन लाल ने मामले की लिखित शिकायत धनबाद एसीबी की टीम को दी ।

error: Content is protected !!