Ranchi:मोबाइल स्विच ऑफ हुआ तो मदद मांगी,3 युवकों ने लूट लिया मोबाइल और बैग, चुटिया थाना में मामला दर्ज
राँची।रात में मोबाइल स्विच ऑफ हुआ तो मदद मांगी, लेकिन 3 युवकों ने मदद करने की जगह लूट लिया मोबाइल और बैग। मामला चुटिया थाना क्षेत्र का है। चुटिया थाना क्षेत्र के राम नगर निवासी नारू गोपाल बाउरी के साथ तीन युवकों ने 17 फरवरी की रात 11 बजे जानलेवा हमला करने के साथ लूट पाट की। इस संबंध में नारू गोपाल बाउरी ने चुटिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार वे 17 फरवरी की रात रेलवे फाटक होते हुए अपने घर राम नगर जा रहे थे। इसी दौरान उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। शिव मंदिर चुटिया के पास तीन लड़के रात में खड़े थे। नारू गोपाल उन तीन युवकों के पास गए और उनसे मोबाइल मांगा कि उन्हें घर फोन करना है। उन लड़कों ने अपना मोबाइल नारू को दिया। नारू ने घर फोन लगाया तो सिर्फ रिंग हुआ किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद वे मोबाइल देकर आगे बढ़ गए। वे कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि तीनों लड़के उनके पीछे दौड़े और हमला कर दिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते तीनों लड़कों ने उनका मोबाइल व बैग लूट लिया और भाग निकले। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।