Jharkhand:शादी के मौके पर गांव में प्रतिबंधित पशु वध की सूचना पर तनाव,दो को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला शांत कराया
धनबाद।तोपचांची के श्रीरामपुर गांव में एक विशेष समुदाय के घर में शादी के माैके पर प्रतिबंधित पशु का कत्ल करने और खाने के लिए उसके मांस को तैयार करने की सूचना पर गुरुवार तड़के हंगामा खड़ा हो गया। जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली की प्रतिबंधित पशु काटा गया है, ग्रामीण जमा होने लगे। इसके बाद निजामुद्दीन अंसारी के घर को घेर लिया। सूचना मिलते ही तोपचांची थाना और हरिहरपुर थाना की पुलिस भागी-दाैड़ी पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। लेकिन ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वे आरोपियों को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे। जान बचाने के लिए आरोपी घर के पिछले दरवाजे से भाग कर थाने में पहुंच गया। पुलिस द्वारा आरोपी की पत्नी और एक अन्य को हिरासत में लेने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस घटना को लेकर श्रीरामपुर गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति हो गई थी।लेकिन दोनों पक्ष के प्रबुद्ध लोगों ने मोर्चा संभाला और मामला शांत किया।वहीं गांव में पुलिस कैंप कर रही है।पुलिस लोगों को समझाकर शांत किये हैं।