Jharkhand:लोहरदगा में नक्सलियों के द्वारा किए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद,सेरेंगदाग में सर्च अभियान के दौरान हुआ था विस्फोट
राँची।लोहरदगा के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदरु जंगल के पास हुए आईईडी विस्फोट में घायल सैट जवान दुलेश्वर प्रसाद की मेडिका हॉस्पिटल में मौत हो गई।शहीद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।आईडी विस्फोट में सैट जवान दुलेश्वर प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गए थे।गंभीर स्थिति में उन्हें हेलिकॉप्टर से मेडिका हॉस्पिटल लाया गया. जहां जवान की मौत हो गई. शहीद जवान गुमला जिले के कटिंबा गांव के रहने वालेथे।पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर उसे गुमला जिले के पैतृक गांव में भेजा जाएगा।
10 लाख ईनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के मूवमेंट की सूचना पर चलाया गया था अभियान:-
पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि 10 लाख ईनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ किसी घटना का अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इसी दौरान जंगलों में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायल जवान की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जवान को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया. हेलीकॉप्टर को खेलगांव स्थित हेलीपेड में उतारा गया।यहां से जवान को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिका अस्पताल भेजा गया जहां ईलाज के दौरान जवान कि मौत हो गई।