14 नगरपालिका सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द हो: भाजपा
राँची। अधिवक्ता सह भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉक्टर डी के तिवारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और मांग किया के राज्य में 14 नगरपालिकाओं(आम एवं उप) सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करवाने करवाया जाए ताकि झारखण्ड के आम व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने अपने जनप्रतिनिधि को चुन सकें और झारखण्ड विकास की ओर अपना कदम बढ़ा सकें साथ ही सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय से पहुंच सके। इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया के चुनाव हेतु सारी तैयारियां शुरू की जा चुकी है और सारी तैयारियां पूर्ण होते ही चुनाव जल्द से जल्द करवाया जाएगा। गौरतलब है कि 14 नगरपालिकाओं (आम एवं उप) सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का का अवधि जून 2020 में ही पूरा हो चुका था परंतु कोरोनावायरस के चलते यह चुनाव समय से नहीं हो पाया, इसके अलावा जून 2020 में राज्य निर्वाचन आयोग के पूर्व आयुक्त श्री एन एन पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद नए आयुक्त की नियुक्ति नहीं होने के कारण भी यह चुनाव लंबित हो रहा था। अब जबकि राज्य निर्वाचन आयोग के नए आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है और नए आयुक्त ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है तो अब राज्य में होने वाले नगरपालिका (आम एवं उप) एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है।
विदित हो कि राज्य में कुल 14 नगरपालिकाओं (आम एवं उप) एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है जो झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के अधीन संपन्न होता है। प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र कुमार जयसवाल, प्रभाकर कुमार सिन्हा एवं अन्य थे