Ranchi:हथियार दिखाकर पेट्रोल पम्प से लूट,अपराधियों ने पेट्रोल पम्प कर्मी के पास से रुपयों से भरा बेग लेकर फरार,पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राँची/खलारी।पेट्रोल पंप से अपराधी लूट कर फरार,मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर स्थित शांति फ्यूल स्टेशन से अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। शाम में अज्ञात लुटेरे पेट्रोल पंप पर आए और लगभग 25 हजार रुपए लूट कर चलते बने। घटना के बाद पेट्रोलपंप कर्मी और स्थानीय लोगों द्वारा लुटेरों का पीछा किया गया,परंतु असफल रहे।मिली जानकारी अनुसार अपराधी पल्सर मोटरसाइकिल से आए थे,जिसका नंबर प्लेट नहीं था।अपराधियों ने पम्प पर पहले तेल भरवाया उसके बाद पेट्रोलपंप कर्मी को हथियार दिखाकर पैसा रखा हुआ थैला लूट लिए और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।सूचना मिलते ही मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की।बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के बाद पूरा अंधेरा है वहीं अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।बताया जा रहा कि मैकलुस्कीगंज शांति फ़्यूल स्टेशन पेट्रोल पंप पर लूट की यह दूसरी घटना हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।