Ranchi:रातू के चटकपुर में सोमवार देर रात दो गुटों में जमकर मारपीट हुई,पुलिस ने मामला शांत करवाया।

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र के इलाके में दो गुटों में मारपीट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पंडरा क्षेत्र में सोमवार की रात दो गुटों में मारपीट हुई थी। घटना के विरोध में कुछ लोग थाना घेरने पहुँचे थे। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।मिली जानकारी अनुसार पंडरा और रातू थाना के सीमा क्षेत्र के चटकपुर में सोमवार देर रात जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट की पूरी घटना चटकपुर बस्ती और पंडरा बस्ती के युवकों के बीच हुई थी। हालांकि मारपीट की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। सैकड़ों की संख्या में लोग पंडरा बस्ती स्थित अखड़ा में जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही पंडरा थाने की पुलिस, रातू थाना की पुलिस के अलावा कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल और हेड क्वार्टर डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की।फिलहाल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कर लिया गया है। कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल ने बताया कि सोमवार देर शाम पंडरा और चटकपुर के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसमें दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई थी। इसी विवाद के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को शांत कराया और इलाके के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। इसके बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और मामले को तूल देने वाले और बेवजह शांति बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा।