दर्दनाक हादसा:हजारीबाग के चौपारण में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर में आग लगी,चालक की जलने से मौत

कंटेनर के साथ जलने के बाद चालक का शव नीचे गिर गया।

कंटेनर को बैक करने के दौरान पिछले हिस्से का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से जा टकराया

हजारीबाग।चौपारण थाना क्षेत्र के केसठ कमलवार में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कंटेनर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा साेमवार की सुबह एनएच-2 के बगल स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे हुआ। हाईटेंशन तार से टकराते ही कंटेनर में आग लग गई और चालक को बिजली का जोर का झटका लगा। इसके बाद देखते ही देखते कंटेनर समेत चालक भी जल गया।

बताया जा है किबिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा।मृतक की पहचान रामू शर्मा एटा, उतर प्रदेश निवासी के रूप में की गई। कंटेनर खाली था और चालक उसे कोलकाता से दिल्ली ले जा रहा था। चालक कंटेनर को पेट्रोल पंप के पीछे बने एक पार्किंग में बैक कर रहा था। इसी दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से का ऊपरी भाग हाईटेंशन तार से जा टकराया। बिजली तार की टक्कर होते ही कंटेनर में आग लग गई और चालक को जोर का झटका लगा और वो बेहोश हो गया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस।आग को बुझाया तबतक चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी।

घटना के बाद आसपास अफरातफरी की स्थिति बन गई और देखते ही देखते पूरे कंटेनर में आग फैल गई। चालक अपने सीट पर ही जल गया और कुछ देर बाद कंटेनर से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।