Jharkhand:कुत्ते के काटने से 10 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत।
सिमडेगा।कुत्ते के काटने से 10 वर्षीय बालक राजा राम की हुई मौत।कोलेबिरा के शाहपुर पंचायत की कोम्बेकेरा गांव में एक पागल कुत्ते ने 3 बच्चे को काट कर घायल कर दिया था।जिसमें से एक 6 वर्षीय बच्ची हेमंती कुमारी की मौत रविवार को ही हो गई थी।इधर एक बालक राजा राम का इलाज परिजनों के द्वारा पालकोट प्रखंड के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा था जहां पर इलाज के क्रम में बुधवार को मौत गई।
परिजन ने बताया कि कुत्ते काटने के कारण गंभीर रूप से घायल राजा राम को उन लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया जहां पर प्राथमिक इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया गया था तत्पश्चात परिजनों ने उसे अपने घर ले आया। किंतु एक-दो दिन बाद राजा राम की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई परिजनों के द्वारा उसे सेवा सदन राँची ले जाया गया।किंतु सेवा सदन में चिकित्सकों के द्वारा बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज करने से इंकार कर दिया।तत्पश्चात थक हार कर परिजनों ने उसे फिर राँची से लाकर पालकोट के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के क्रम में बुधवार को राजाराम की मौत हो गई।परिजनों ने बताया की बच्चे की इलाज नही हो पाया भागदौड़ में रहे कोई मदद भी नहीं मिला।जिस अस्पताल में गए बहाना बनाकर दूसरे अस्पताल ले जाने बोला गया।