#BREAKING:राज्य सरकार ने 11 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया,अधिसूचना जारी।

राँची।राज्य सरकार ने राज्य के 11 डीएसपी का तबादला कर दिया।राँची के सदर डीएसपी सहित 11 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला किया गया।प्रभात रंजन बरवार को राँची सदर का नया डीएसपी बनाया गया है। वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर दूसरे अधिकारी की पोस्टिंग हुई है,लेकिन उनकी कहीं पोस्टिंग नहीं की गयी है।वैसे पदाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई।

जानिए कौन कहां थे-कहां गये

नाम — कहां थे— कहां गये

मनीष चंद्र लाल डीएसपी एसटीएफ को डीएसपी गुमला

राजेश कुमार ,डीएसपी विशेष शाखा जामताड़ा को ट्रैफिक,डीएसपी, धनबाद

पूनम मिंज डीएसपी जैप-1राँची को ट्रैफिक डीएसपी, बोकारो

संजय कुमार डीएसपी, बेड़ो डीएसपी मुख्यालय को साहेबगंज

आमोद नारायण सिंह डीएसपी आइआरबी-5 को गुमला डीएसपी, सारठ

प्रवीण कुमार सिंह प्रतीक्षारत को डीएसपी मुख्यालय, राँची

अजीत कुमार डीएसपी, नगर उंटारी गढ़वा को डीएसपी, बालूमाथ

सतीश चंद्र झा डीएसपी मुख्यालय बोकारो को डीएसपी, बेरमो

रजत मानिक बाखला डीएसपी विशेष शाखा,राँची को डीएसपी, बेड़ो


प्रभात रंजन बरवार डीएसपी विशेष शाखा,राँची को डीएसपी, राँची सदर

दीपक कुमार पांडे डीएसपी,राँची सदर को डीएसपी विशेष शाखा,राँची।