#corona update:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं,कुल संख्या बढ़कर 31,67,324 हो गई ..

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,बीते 24 घंटे में कोरोना के 60,975 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 848 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 31,67,324 हो गई है। इनमें से 7,04,348 एक्टिव केस हैं और 24,04,585 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 58,390 की मौत हुई है।

24 अगस्त तक देश में साढ़े 3 करोड़ से ज्यादस कोरोना सैंपल टेस्ट हुए हैं।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। वहीं सोमवार को ही 9,25,383 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

error: Content is protected !!