#Jharkhand:शिक्षक से 5000 हजार घूस लेते घुसखोर बीईईओ समेत दो लोगों को एसीबी ने किया गिरफ्तार..
चाईबासा।शिक्षक से 5000 हजार घूस लेते बीईईओ समेत दो लोगों को एसीबी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार हुए लोगों में नोवामुंडी के बीईईओ गंगा प्रसाद सिन्हा और सीआरपी जाहिर खान शामिल है।दोनो को गिरफ्तार करने के बाद जमशेदपुर एसीबी की टीम ने दोनों को अपने साथ लेकर जमशेदपुर चली गई।जहां पर दोनों से पूछताछ की जाएगी।
शिक्षक से हाजिरी बनाने के लिए मांगी गई थी घूस:-
मिली जानकारी के अनुसार नोवामुंडी के बीईईओ गंगा प्रसाद सिन्हा ने सीआरपी जाहिर खान के माध्यम से घूस मांगी थी। घूस लताकुन्द्रीझोर मिडिल स्कूल के शिक्षक मनीष उरांव से अपुपस्थिति के दौरान की हाजिरी बनाने के एवज में मांगी गई थी।इसके बाद शिक्षक मनीष उरांव ने इसकी शिकायत जमशेदपुर एसीबी से की थी. घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई.
घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार:-
सत्यापन के दौरान मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए
नोवामुंडी के बीईईओ गंगा प्रसाद सिन्हा और सीआरपी जाहिर खान को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान शिक्षक से 5 हजार रुपए लेने की बात सामने आई।जब तलाशी ली गई तो बीईईओ से 28 हजार रुपए बरामद हुए।