#CORONA UPDATE:03अगस्त को राज्य में 789 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,जमशेदपुर से 198 नए covid19 के मामले सामने आए हैं,राँची(2515),जमशेदपुर(2367) है…

राँची।झारखण्ड में कोरोना का रफ्तार और तेज हो गई है।सोमवार 03 अगस्त को 10 को 789 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।जिसमें राँची से 130, बोकारो से 8, देवघर से 9 धनबाद से 4, पूर्वी सिंहभूम से 198, गुमला से 23, हजारीबाग से 90, जामताड़ा से 41, खूंटी से 92, लातेहार से 31, लोहरदगा से 1, पाकुड़ से 12, पलामू से 8, रामगढ़ से 54, साहेबगंज से 34, सराईकेला से 13, पश्चिमी सिंहभूम से 41 है। राज्य में कुल आंकड़े 13671 हो गया है।

झारखण्ड में 13671 पोजिटिव केस, 8727 सक्रिय केस, 4816 ठीक, 128 मौतें शामिल।

कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार राँची 2515 के साथ पहले पहले और जमशेदपुर 2367 के साथ पहले दूसरे पर है।

राँची से पॉजिटिव-130,वहीं रिकवरी-34 हुआ है राँची में संक्रमित मरीजों की पुष्टि प्रोजेक्ट भवन, होटवार जेल, कडरू, मेयर्स रोड से हुई है।बरियातू थाना प्रभारी समेत थाना के 6पुलिस वाले पोजिटिव पाए गए हैं।