#LOCKDOWN@bihar:बिहार में आज से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन,जानिये क्या खुले रहेंगे और क्या रहेंगे बंद…
बिहार में आज से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन, जानिये क्या खुले रहेंगे और क्या रहेंगे बंद
पटना।देश में कोरोना ने कहर मचा रहा है।लगातार संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को रोकने के लिए देश के कई राज्यों ने फिर से सख्ती बढ़ा दी गई है।वहीं कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। बिहार भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन की ओर कदम बढ़ाया है. बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है।
31 जुलाई तक लागू इस लॉकडाउन के दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी।अनावश्यक सड़क पर निकले लोगों के वाहन जब्त होंगे और बिना मास्क पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना होगा. लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई है. धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर लॉकडाउन के दौरान रोक रहेगी. बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे. बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. लोगों को सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलने की छूट दी गई है. वहीं लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी कर ली है।बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है।
इन सेवाओं को मिली है छूट
लॉकडाउन के दौरान रेलवे, विमान सेवा जारी रहेंगी.
सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है.
कृषि और निर्माण कार्य भी किया जा सकेंगे.
पेट्रोल पंप, सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी स्टेशन खुले रहेंगे.
पावर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस भी खुले रहेंगे.
इसके अलावा राशन की दुकान, सरकारी राशन की दुकान, फल-सब्जी, मीट-मछली की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन इन दुकानों को सुबह छह बजे से 10 बजे तक और शाम में चार बजे से सात बजे तक ही खोलने की इजाजत होगी.
दवा दुकान, डिस्पेंसरी, मेडिकल उपकरण दुकान, लेबोरेटरी, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस की सेवाएं जारी रहेंगी.
बैंक, एटीएम, कैश प्रबंधन, इंश्योरेंस कार्यालय को लॉकडाउन में राहत दी गई है।
बिहार में कोरोना ने 20000 की संख्या पार कर ली है।
बुधवार को एक बार फिर 1320 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20173 हो गई है। इनमें से अबतक 13019 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आज सुबह से कुल छह मरीजों की मौत हो गई है। तीन मरीजों की पटना के एनएमसीएच में मौत हुई है तो वहीं गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भी दो मरीजों की मौत हो गई है। भागलपुर में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की दवा दुकान पर ही मौत हो गई जिसके बाद जांच रिपोर्ट पॉजीटीव आने से हड़कम्प मच गया है।
आज बिहार-राज्य में कोरोना का कहर जारी 1385, मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
, 378 पटना में, पटना में मरीजों की संख्या हुई 1558