राँची के रहने वाले 75 वर्षीय सेवानिवृत्त डीडीसी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, आज ही कोरोना संक्रमण की आई थी रिपोर्ट

राँची। बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले एक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी के पिता की दिल्ली में मौत हो गयी।वह शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उनकी उम्र 75 वर्ष थी और सेवानिवृत्त डीडीसी थे। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के पिता को तीन दिन पहले राँची से एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां पर शनिवार को वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।

उनकी मौत के साथ ही झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 हो गया है। साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गयी है। 31 मार्च को वह घर के बाथरूम में गिर गये थे. उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. तब दो लड़के उन्हें अस्पताल ले गये थे. वहां आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था।16 अप्रैल को उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जो दो लड़के उन्हें उठा कर अस्पताल ले गये थे, हो सकता है कि वह कोरोना संक्रमित थे या हॉस्पिटल का कोई नर्स, डॉक्टर या उनके नजदीक आनेवाला कोई मरीज कोरोना पोजिटिव होगा, जिससे उनमें संक्रमन फैला।

error: Content is protected !!