Ranchi: पिठोरिया में हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपये की लूट

राँची।जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह मामला जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ऊपरकोनकी पंचायत भवन के पास हुई है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी अजहर अंसारी से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई।बताया जाता है कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों का उत्पाद लगातार जारी है।एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देने का काम कर रहे हैं।इससे पहले बीते 12 अप्रैल को 42 हजार, 18 अप्रैल को 62 हजार और आज 70 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!