बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे अमन साव गैंग के 7 अपराधी गिरफ्तार

लातेहार। जिले में अमन साव गैंग के 7 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस का दावा है कि सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।इनके पास से 1 देसी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 5 मोबाइल, 2 बाइक और 1 स्कूटी मिले।इधर बालूमाथ सर्किल इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने बालूमाथ थानाक्षेत्र के सेरेगड़ा-गणेशपुर के बीच जंगल से रविंदर उर्फ रवि उरांव, परमेंद्र तुरी उर्फ शिवम, अर्जुन उरांव, चंद्रदेव उरांव, इंद्रदेव उरांव, अनिल उरांव व विकास उरांव को धर दबोचा। गिरफ्तार सभी अपराधी बालूमाथ के बरियातू के रहनेवाले हैं।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बीते दिनों कोलियरी परिसर में गोलीबारी की थी। जिसमें दो लोग घायल हुए थे। बीते दो महीने में इन अपराधियों ने आधा दर्जन आपराधिक घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!