हजारीबाग के बरकट्ठा में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं 6 गाड़ियां, एक कि मौत।
हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में छह गाड़ियां आपस में टकरा गयी. ये हादसा कोनहराखुर्द गांव में मस्जिद के समीप जीटी रोड पर शनिवार को हुआ. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि शनिवार को भारी बारिश के कारण धुंध अधिक थी और इसी वजह से छह वाहन आपस में भिड़ गये.
आपस में टकराये छह वाहन
मिली जानकारी के अनुसार, कोनहराखुर्द गांव में मस्जिद के समीप जीटी रोड पर पहले से एक ट्रक खड़ा था. बताया जा रहा है कि ट्रक खराब होने के कारण खड़ा था. इसी दौरान पीछे से आ रही तीन कार और एक बोलेरो उससे टकरा गई.
बोलेरो में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत-तीन जख्मी
पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक के टक्कर से बोलेरो कार में सवार 65 वर्षीय धनंजय गोप की मृत्यु हो गयी. वह धनबाद जिला के कतरास स्थित सोनारडीह के रहने वाले थे। इस बोलेरो में धनंजय गोप के अलावा उनके परिवार के अन्य लोग भी सवार थे. जिनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.
शादी समारोह से आ रहे थे सभी लोग
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर चौपारण से कतरास लौट रहे थे। धुंध के कारण छह गाड़ियां आपस में टकरा गयी। वहीं अन्य गाड़ियों के चालक व उनमें सवार लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से गाड़ियों को वहां से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया.