उत्तरप्रदेश:भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,करीब दो दर्जन यात्री घायल
फिरोजाबाद।उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस और डीसीएम की जबरदस्त टक्कर में छह यात्रियों की मौत हो गई है।जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है।
बताया जाता है कि ये सड़क हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 61.200 किलोमीटर पर बुधवार सुबह 4:30 के आसपास हुआ। सूचना पर पहुंची थाना नगला खंगर पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी एक बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी।बस में कुल 45 यात्री सवार थे।बस की डीसीएम से टक्कर हो गई और बस खाई में गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए हैं।मृतक में एक बच्चा, एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं।
व्हिमउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद फिरोजाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
बस दुर्घटना में घायलों की सूची:
-बबलू पुत्र बिंदादीन निवासी परसाखेड़ा मोराबा, जिला उन्नाव ।
-बालक पुत्र श्रीपाल निवासी उपरोक्त ।
-संतोष पुत्र श्री पाल निवासी उपरोक्त ।
-रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार निवासी उपरोक्त ।
-संतोष पुत्र नन्हे निवासी उपरोक्त।
-सुरजीत पुत्र रामचरण निवासी राजापुर कर्वी, जिला चित्रकूट ।
-श्रीमती ज्योति पत्नी अजयपाल निवासी किदवई नगर, जिला कानपुर ।
-अजय पुत्र मोहन लाल निवासी उपरोक्त ।
-कु0 रेश्मा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा, जिला फतेहपुर.
-कुमारी रोशनी पुत्री मटरू निवासी उपरोक्त ।
-श्रीमती चंदा देवी पत्नी रामचरण निवासी उपरोक्त ।
-रामशरण पुत्र राजाराम निवासी उपरोक्त ।
-सुनील पुत्र गंगादीन निवासी कोसंबी थाना असोथर, जिला फतेहपुर ।
-कुमारी अनन्या पुत्री सुनील निवासी उपरोक्त ।
-रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली ।
-श्रीमती नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई, जिला रायबरेली ।
-सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव ।
-राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी उपरोक्त ।
-राहुल पुत्र सूरज लाल निवासी उपरोक्त ।
-श्रीमती किरण पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त ।
-गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा, जिला उन्नाव
-दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव ।
नोटः- उपरोक्त्त सभी घायलों के हल्की चोटें है स्थिति खतरे से बाहर है
दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के नाम-पतेः
बस दुर्घटना में कुल 04 पुरुष, 01 महिला व 01 बच्चे की मृत्यु हो गई है । विवरण निम्नवत है।श्रीमती रीना उम्र 22 वर्ष पत्नी सुनील निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जिला फतेहपुर।अयांश उम्र 15 माह पुत्र सुनील निवासी उपरोक्त,सन्तलाला उम्र 67 वर्ष पुत्र स्व0 रामजीवन निवासी पन्नोई जिला कोशाम्बी।अन्य 03 व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।