Breaking:पीएलएफआई के एरिया कमांडर कुंवर उरांव समेत 6 गिरफ्तार,एसएसपी की स्पेशल टीम ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है

राँची।राजधानी राँची में लेवी के लिए धमकी देने वाला पीएलएफआइ एरिया कमांडर कुंवर उरांव समेत आधा दर्जन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए कुंवर उरांव समेत छह लोगों को तुपुदाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कुंवर उरांव पिछले महीने ही जेल से छूट कर बाहर आया था, और फिर संगठन के साथ जुड़कर लेवी और धमकी देने का काम करने लगा था। कुंवर उरांव का अपने क्षेत्र में काफी आतंक है और लोग उससे भयभीत भी रहा करते थे। इससे पहले आठ जून 2021 को खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बायोडायवर्सिटी पार्क के पीछे पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़ के बीच छह उग्रवादी दबोचे गए हैं। इनमें पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयदीप उर्फ जैना भी शामिल था।

error: Content is protected !!