राँची में 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाने कारण

राँची। राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापूरी रोड नम्बर एक मे किराये के मकान में रहने वाले अशोक महतो उम्र 50 पिता स्वर्गीय फेकू महतो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हाउस रिम्स भेज दिया।चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताये की पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात आई है।परिजनों ने बताया कि मृतक़ दिन में खाना ख़ाकर कमरे सोया था शाम में दरबाजा नहीं खोलने पर परिजन ने दरबाजा तोड़ा तो फन्दे से लटका पाया।परिजन ने सूचना दिया तो पुलिस वहां पहुँची और शव को परिजनो की मदद से उतरवाया गया।

error: Content is protected !!