Ranchi:मुखिया के घर लगी आग,सरकारी कंबल सहित 50 हजार का नुक़सान।

राँची।नामकुम प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के मुखिया महादेव मुंडा के घर में बुधवार की देर रात शोर्ट सर्किट से आग लग गई।आगलगी में सरकारी कंबल सहित 50 हजार के सामान जलकर राख हो गए। महादेव मुखिया मुंडा ने बताया कि रात 12 बजे अचानक शोर्ट सर्किट से आग लग गया।परिवार के सदस्यों और बगल लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।आग से कमरे में रखा जरुरतमंद लोगों में वितरित होने वाला 100 से ज्यादा कम्बल व अन्य सामान जल गए।मुखिया ने बताया कि 50 हजार के सामान जल गए।

error: Content is protected !!