रातू के चटकपुर में 5 साल के बच्चे का गला दबाकर हत्या।

राजधानी में हत्या का शिलशिला जारी।

राँची। रातू थाना क्षेत्र के नवासोसो चटकपुर में रहने वाले संजय झा के 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार का गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हिमांशु शुक्रवार दोपहर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला, जिसके बाद शनिवार को उसका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया व मामले की छानबीन में जुट गयी है।

खेलने के दौरान लापता हुआ था हिमांशु

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार शुक्रवार की दोपहर अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर रातू थाना में बच्चे के लापता होने की सूचना शुक्रवार को दी थी। पुलिस ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान उसका शनिवार को शव बरामद हुआ।

पड़ोसी से चल रहा था पानी के लिए विवाद

रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर निवासी बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के मामले में अबतक आरोपी का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने घटना को अंजाम दिया है। पानी की वजह से पड़ोसी से विवाद चल रहा था. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

थाना में दर्ज थी लापता की शिकायत

इस मामले में रातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन का कहना है कि बच्चे के पिता के द्वारा थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बच्चे को खोजने की कोशिश की लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान शनिवार को उसका शव बरामद किया गया। हत्या किस वजह से की गयी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने में जुट गयी है।

error: Content is protected !!