Corona in Jharkhand: राज्य में आज 4362 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि और 8331 हुए स्वस्थ 97 संक्रमितों की हुई मौत
राँची। देश और झारखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर बरपा है।जहां देश मे कोरोना की रफ्तार बढ़ा है वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी राँची में बुधवार 12 मई को 658 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोग इस संक्रमण से मौत हुई है। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें 12 मई को राज्यभर से 4362 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर कई संक्रमित महामारी को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं।
राजधानी के आंकड़े
राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 14910 सक्रीय संक्रमित मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 12 मई 2021 को राँची जिले में 658 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 19 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14910 हो गया है। अबतक राँची मे कोरोना संक्रमण के कारण 1306 लोगों की मौत हुई है। राहत वाली बात यह है कि आज 2020 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 79,990 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 63,793 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पूरे राज्य के आंकड़े
आज राज्यभर में कोरोना के 4362 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 8331 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 97 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4182 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 50467 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 4362 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।