Ranchi: धमका कर एटीएम छीना, निकाले 40 हजार, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को किया गिरफ्तार

राँची। राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस ने एक व्यक्ति से जबरन एटीएम छिनतई कर उसके 40 हजार रुपए निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग का रहने वाला तौहीद अंसारी और तुफैल अहमद शामिल है। इन दोनों ने हजारीबाग के ही रहने वाले दिनेश कुमार राणा से पहले एक नकली कंगन गिरा ठगने की कोशिश की। फिर उनसे इस बात को लेकर 10 हजार रुपए ठगे कि उन्होंने उनका कंगन चुराया है। पैसे ठगने के बाद भी दोनों ने दिनेश कुमार राणा का जबरन एटीएम छिन लिया और धमका उनके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। फिर उन्हें खादगढ़ा बस स्टैंड में ले जाकर छोड़ दिया। चुटिया पुलिस ने दोनों के पास से एक बाइक, छह एटीएम, 5500 रुपए और दो मोबाइल फोन बरामद किए है।

इस सम्बंध में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को करीब 1 बजे वादी द्वारा थाना पर आकर सूचना दिये कि विजयवाड़ा से राँची रेलवे स्टेशन पर उतर कर टेम्पु का इंतजार कर रहे थे कि एक आदमी वादी के बगल में सोना जैसा दिखने वाला एक कंगन गिरा दिया और वहाँ से चला गया तो वादी ने उस कंगन को उठा लिया।उसके बाद दोनों आरोपी आया और धमकाने लगा की तुम मेरा कंगन चुरा लिया है और बोला कि जितना पैसा है दे दो नही तो थाना ले जायेगे।बताया कि वादी ने डर से अपने पास रखे केश 10000 रूपया दे दिया।लेकिन दोनों आरोपी उतना से नहीं माना और पैसा मागने लगा।वादी ने बताया कि उसका एटीएम आरोपी ने लिया।और थाना ले जाने के बहाने एटीएम ले गया एंव डरा धमका कर 40,000 रूपया निकाल लिया।उसके बाद वादी को खदगढा बस स्टैंड में छोड़ दिया।डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित तकनीकी अनुसंधान करते हुये दो आरोपी को 5 घंटे के अंदर खदगढ़ा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!