Jharkhand:खूँटी जिले के तोरपा में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत

खूँटी।जिले के तोरपा प्रखंड के तपकरा थाना क्षेत्र के कुमाँग में एक चार साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि छोटका कुमाँग के एतवा गुड़िया का चार वर्षीय बेटा अरविंद गुड़िया सरकारी चुआं में डूब गया था।इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में तपकरा थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि बच्चे के माता-पिता खेत में काम करने के लिए गए हुए थे।घर में दादा के भरोसे बच्चे को छोड़ कर गए थे। इसी बीच किसी काम से दादा भी कहीं चले गए। दादा को घर में न देखकर बच्चा खेलने के लिए निकल गया। खेलते हुए वह बगल की बाड़ी में चला गया। इस दौरान वह खेलते-खेलते वहां बनाए गए चुआं में गिर गया। इसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। तपकरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!