Ranchi:जमीन बेचने के नाम पर 38 लाख की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

राँची। जमीन बेचने के नाम पर 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला राँची के कोतवाली थाना में दर्ज हुआ है। धोखाधड़ी की प्राथमिकी ईरगू रोड कुम्हारटोली निवासी धीरज कुमार ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि काली चरण शर्मा और चंद्रशेखर शर्मा ने उनके साथ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी की। धीरज कुमार का आरोप है कि इन दोनों ने वर्ष 2018 में एक जमीन बेचने को लेकर एकरानामा किया। जमीन के एवज में तीन बार में 10 लाख, 5 लाख और 22 लाख रुपए कुल 38 लाख लिए। लेकिन बार बार आग्रह करने पर भी इन लोगो ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की ना ही पैसे वापस किए। इसके बाद धीरज कुमार ने इनके विरुद्ध कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

error: Content is protected !!