Ranchi:कारोबारी के दुकान से 32 हजार लूटा,पांच लाख रुपए की मांगी रंगदारी,प्राथमिकी दर्ज
राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना में शुक्रवार को 32 हजार रुपए की लूट और पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। प्राथमिकी कोनका रोड निवासी मो.जियाउर रहमान ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जियाउर का आर संस ट्रेडिंग नाम की दुकान खादगढ़ा बस स्टैंड में है। उनका स्टॉफ सूरज महतो 17 जुलाई को कांता बस में एक ग्राहक का टायर लोड करवाने गया था। उसी क्रम में कैश अली और उसके साथ दो अन्य व्यक्ति आए और स्टॉफ सूरज को बोले की तुम लोग का मालिक बहुत पैसा कमा रहा है। उसे बोल देना की वह पांच लाख रुपए रंगदारी देगा, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। अगले दिन 18 जुलाई को दिन के 2.24 बजे मो.कैश और दो अन्य लोग हथियार के बल पर उनकी दुकान पर आए। दुकान में सभी जियाउर रहमान को खोजने लगे।
जब दुकान पर वे नहीं मिले तो उनके स्टॉफ के साथ पहले मारपीट किया। फिर उनकी दुकान में दिन भर का सेल की जो राशि गल्ले में थी कुल 32 हजार लूट लिए। उनके स्टॉफ का उन लोगो ने अपहरण करने की कोशिश की। उसे जबरन अपनी अॉटो में बैठा कर ले जाने लगे। लेकिन किसी तरह स्टॉफ उन लोगो के चंगुल से अपने आप को छुड़ा कर भाग निकला। फिर उसने शोर मचाना शुरू किया तो वहां भीड़ जमा हो गए। यह देख सभी अपराधी भाग निकले। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसे जियाउर रहमान ने पुलिस को उपलब्ध कराया है। उसी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस सम्बंध में खादगढ़ा टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई जारी है।