सिमडेगा:चंडीगढ़ के 15 महिला हॉकी खिलाड़ी को आज वापस भेजा गया

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में आयोजित होने वाली ग्यारहवीं जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हॉकी चंडीगढ़ की टीम 30 मार्च को सिमडेगा आई थी।आते ही उनका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया जिसमें से कुछ खिलाड़ी कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे।उनके साथ झारखण्ड के भी खिलाड़ी संक्रमित मिले थे।उसके बाद संक्रमित खिलाड़ियों को कोविड केयर सेंटर में तथा बाकी नेगेटिव रिपोर्ट वाले खिलाड़ियों को अलग जगह क्वारेंटाइन किया गया था।सभी खिलाड़ियों का पुनः कोविड का सैंपल लिया गया जिसमें से चंडीगढ़ के कोई भी नए खिलाड़ी संक्रमित नहीं मिले है। उन्हें चिकित्साको ने घर जाने की अनुमति दे दी। तब जाकर आज सभी 15 खिलाड़ी अपने घर चंडीगढ़ वापस भेजा गया है।इनके अलावे चार संक्रमित खिलाड़ी अभी भी कोविड केंद्र में है।उनका हर 3 दिन में सैंपल लिया जा रहा है जैसे ही उनका रिपोर्ट नेगेटिव आएगा उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा आज सभी खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी सिमडेगा श्री तुषार राय ने कुशल मंगल यात्रा के कामना कर सिमडेगा से विदा किया और कहा की जैसे ही प्रतियोगिता होगा पुनः आप लोगों का स्वागत है।

error: Content is protected !!