Ranchi:कार से 114 बोतल नशीला सिरप बरामद,10 हजार का अफीम के बराबर नशा देता है 250 रु का एक बोलत सिरप

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिराैंदी राेड स्थित बाेड़ेया पेट्राेल पंप के समीप से कार में भरकर 114 बोतल नशीला दवा ले जा रहे तस्कर काे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम हामिद खान है और वह पिठाेरिया का रहने वाला है। तस्कर की कार से ओनेरेक्स ब्रांड का 114 बाॅटल सिरप बरामद किया गया है जाे पिठाेरिया में खपाने का प्लान था। एक बाॅटल का किमत 250 रुपए है। ड्रग्स इंस्पेक्टर के अनुसार पकड़ा गया सिरप नशा करने में इस्तेमाल किया जाता है। 10 हजार का अफीम के बराबर इस एक बाॅटल सिरप में हाेता है। ड्रग्स डिपार्टमेंट काे सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के कार जेएच01एजे 7168 में ओनेरेक्स ब्रांड का सिरप अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ है जाे बाेड़ेया राेड में पिठाेरिया की ओर जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एक टीम छापेमारी करने बाेड़ेया राेड पहुंची। लाल रंग की गाड़ी जेएच01एजे 7168 काे राेका ताे नशीला दवा पकड़ा गया। हालांकि गाड़ी राेके जाने के बाद ड्राइवर हामिद खान भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में उसने उक्त सिरप का ना ताे काेई कागजात प्रस्तुत कर पाया और ना ही थाेक व्यापार करने का काेई लाईसेंस दिखा पाया। इसके बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर ने आराेपी हामिद काे गिरफ्तार कर बरियातू थाने की पुलिस काे साैंप दिया। फिलहाल पुलिस आराेपी से लगातार पूछताछ कर गिराेह में शामिल अन्य तस्कराें के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

स्कूटर से पहुंचाया था माेरहाबादी, कार में लाेड कर हुआ था फरार

गिरफ्तार आराेपी हामिद खान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह माेरहाबादी से कार में सिरप लाेड किया था और पिठाेरिया जा रहा था। पिठाेरिया में कहां और किसके पास सिरप देना था, इसकी जानकारी उसे नहीं दी गई थी। हामिद ने यह भी बताया है कि स्कूटर सवार एक युवक सिरप का पेटी लेकर माेरहाबादी पहुंचा था जाे गाड़ी में लाेड कर चला गया। हालांकि युवक ने उसे अपना नाम नहीं बताया था। स्कूटर सवार युवक यह कहते हुए चला गया था कि पिठाेरिया पहुंचने से पहले उसे फाेन कर लिया जाएगा और यह बता दिया जाएगा कि कहां और किसे सिरप देना है।वहीं कार में जेएमएम पार्टी का स्टिकर लगा हुआ है।

error: Content is protected !!