Ranchi:बुआ के साथ मछली पकड़ने नदी गई थी,गड्ढे में डूबने से 11 वर्षीय छात्रा की मौत….

राँची।जिले के चान्हो प्रखंड के सुकुरहुट्टू नदी स्थित एक गड्ढे में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि सोनाली कुमारी (11 वर्ष) अपनी बुआ रिंकू देवी के साथ मछली पकड़ने नदी में गई थी। मछली पकड़ने के दौरान नदी में पटवन के लिए जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे में सोनाली डूबने लगी, उसे डूबता देख उसकी बुआ ने उसे बचाने का प्रयास किया,परंतु वह भी सोनाली के साथ डूबने लगी। रिंकू ने उससे कहा कि तुम मेरा हाथ छोड़ो मैं बाहर निकल कर किसी को आवाज देती हूं और वह उससे हाथ छुड़ाकर बाहर निकली। जैसे ही सोनाली की बुआ ने उसका हाथ छोड़ा वह नीचे डूब गई। रिंकू द्वारा शोर मचाने पर आसपास से कुछ लोग वहां पहुंचे और छात्रा को गड्ढे से बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सोनाली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पांचवी कक्षा में पढ़ती थी।

error: Content is protected !!