30 गोवंशीय पशुओं के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार,ट्रक में पांच पशु मरे हुए थे,ट्रक और स्कॉर्पियो जब्त….
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के कुरूमगढ़ पुलिस ने सिविल गांव के मोड़ से मंगलवार को ट्रक में लदे तस्करी के लिए ले जा रहे 30 गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है,जिसमें पांच पशुओं की मौत ट्रक में ही हो गयी थी। मौके पर 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्करों में नयाटोली कैरो लोहरदगा निवासी मोहसिन खान, अली नगर लोहरदगा निवासी इकबाल अंसारी, तैगी नगर लोहरदगा निवासी सरताज कुरैशी, आशिफ कुरैशी,नवाटोली कैरो लोहरदगा निवासी सह चालक अशरफुल खान, उप चालक साहिल खान, राहत नगर लोहरदगा निवासी जैनुल अंसारी, नूर नगर लोहरदगा निवासी सद्दाम कुरैशी, तेगी नगर नूरनगर लोहरदगा निवासी राजू कुरैशी व ख्वाजा गुलजार नगर बस्ती लोहरदगा निवासी अमीर कुरैशी शामिल हैं।इस सम्बन्ध में कुरूमगढ़ थानेदार नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरूमगढ़ के रास्ते एक ट्रक में अवैध गोवंशीय पशुओं को ठूंस कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।सूचना के आधार पर सिविल मोड़ के समीप ट्रक को रोक तलाशी ली गयी, तो देखा गया कि ट्रक में 30 अवैध गोवंशीय पशु लदे है, जिसमें पांच पशुओं की मौत हो चुकी थी।मौके पर ही छह तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। इसके बाद पीछे से रेकी कर रहे स्कॉर्पियों में सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।ट्रक व स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया।सभी को आज जेल भेजा जा रहा है।