राँची के चान्हो इलाके में हुए डेढ़ लाख लूटकांड का खुलासा,तीन अपराधी गिरफ्तार..
राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में भारत फाइनांस कंपनी की मांडर शाखा के कलेक्शन ब्वॉय रोहित कुमार ठाकुर से डेढ़ लाख रुपए की लूट का खुलासा कर लिया है। रोहित से 30 मई को दोपहर में तीन अपराधियों ने उस समय हथियार का भय दिखाकर रुपए लूट लिए थे, जब वह बुढ़मू से कलेक्शन के बाद ऑफिस लौट रहा था। घटना चान्हो थाना क्षेत्र के हर्रा एवं लेप्सर गांव के बीच में बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास घटित हुई थी ।ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों मांडर के चटवल करगे गांव के अघनु पाहन, गुड़गुड़जाडी के विजय उरांव और बुढ़मू थाना क्षेत्र के बहतई गांव के दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 20 हजार रुपए, टैब, मोटरसाइकल, पासबुक और पीड़ित का पहचान पत्र बरामद किया है। लुटेरों में शामिल सुनील खलखो तुपुदाना ओपी पुलिस द्वारा पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। उसे इस मामले में रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस ने लुटेरों को जेल भेज दिया है।अपराधियों की गिरफ्तारी में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, मांडर सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर, चान्हो के प्रभारी रंजय कुमार, दारोगा अंकित कुमार, जमादार संजय कुमार सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।