नक्सलियों ने जेसीबी मशीन जलाया
विधानसभा चुनाव के पहले तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने फिर एक बार लोहरदगा में उत्पात मचाया है।
लातेहार में नक्सली घटना में 4 जवानों के शहीद होने के अगले दिन ही नक्सलियों ने सड़क निर्माण योजना को निशाना बनाया है। लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित मसूरियाखाड़ के समीप 35 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क निर्माण योजना में लगे दो जेसीबी मशीनों को नक्सलियों ने फूंक डाला है।
इससे सड़क निर्माणकारी एजेंसी को लगभग 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण का काम बंद करने की चेतावनी दी है। किस्को मोड़ से रिचुघुटा पथ निर्माण योजना में नक्सलियों के उत्पात के बाद सड़क निर्माण कार्य ठप हो गया है। इधर नक्सलियों द्वारा जेसीबी में आगजनी करने की घटना की जानकारी मिलने के साथ ही लोहरदगा पुलिस नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई है।