10 दिन पहले दिल्ली से राँची लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

राँची, 28 मई। नामकुम थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नगर/केतारी बागान से कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत हैं। दिल्ली से इलाज कराकर 10 दिन पहले नामकुम के केतारी बागान लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे मेडिकल टीम केतारी बागान पहुंचीं टीम युवक को आइसोलेशन के लिए अपने साथ रिम्स ले गई। जानकारी अनुसार युवक इलाज कराने के लिए 23 मार्च को मेदांता अस्पताल दिल्ली गया था, इलाज होने के बाद लॉक डाउन होने के कारण दिल्ली में फंस गए। दो महिने दिल्ली में रहने के बाद कार रिजर्व कर 18 मई को राँची पहुंचे थे।

स्वर्णरेखा नगर में दिल्ली से राँची लौटे जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें दो दिन पहले केमोथेरिफी उपचार कराना था। लेकिन जिस अस्पताल में केमोथेरेपी उपचार होना था उस अस्पताल के प्रबंधन ने पहले कोरोना जांच कराने बोला था, जिसके बाद युवक ने राँची के प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाई। जिसकी गुरुवार को जांच रिपोर्ट पाज़िटिव आ गई। वहीं मौके पर मौजूद थाना प्रभारी प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र को सील किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से युवक के परिजनों का भी कोरोना संक्रमण का जांच किया जाएगा। परिजनों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जाएगी।

error: Content is protected !!