बकरी चोरी के आरोप में युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा…

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के तुरुप रिंग रोड के पास से ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया आरोपी मो फहीम कर्बला चौक राँची का रहनेवाला है। ग्रामीणों ने बताया कि कार सवार युवक तुरूप के पास कार रोककर बकरी उठा रहा था,इसे देख ग्रामीण उसे खदेड़ने लगे। वहीं कार में सवार अन्य युवक वहां से भाग निकले,परंतु फहीम ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीण उसकी पिटाई करने लगे इसी बीच मौके पर पहुंची अनगड़ा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।खबर लिखे जाने तक आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही थी। हालांकि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

error: Content is protected !!