प्रेम-प्रसंग:शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण करने के आरोप में युवक गिरफ्तार…..

राँची।शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण करने के आरोपी रोहित रजक को हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध हिंदपीढ़ी थाना में मक्का मस्जिद के समीप रहने वाले मोहम्मद असगर अली ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जब उनकी बेटी मारवाड़ी कॉलेज जाने के लिए घर से निकली उसी दौरान उसे रोहित रजक नाम के युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया। इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब उनकी छोटी बेटी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि टेलीग्राम बनाओ और उसी पर हम तुमसे बात करेंगे। उसके बाद उस व्यक्ति का मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो रोहित रजक के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और छात्रा को उसके पास से बरामद किया।

error: Content is protected !!