Ranchi:ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने जान देने की कोशिश की,ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बचा

राँची।राँची के चुटिया पॉवर हाउस रेलवे फाटक के पास एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया।बताया जा रहा है कि ट्रेन धीमी गति में थी इसलिए बच गया।ट्रेन चालक ने ब्रेक लगा दिया।उसके बाद युवक को निकला।फिर भी कुछ दूर घसीटते ले गया था ट्रेन।युवक का इलाज रेलवे डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।युवक कृष्णापुरी का विकास नाम बताया जा रहा है।युवक क्यों आत्महत्या करना चाह रहा ये जानकारी नहीं चल पाया है।लेकिन ट्रेन चालक की सूझबूझ से युवक की जान बच गया।

error: Content is protected !!